
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के कचहरी में विवाद के चलते अपने पति से 8 साल से अलग रहे रही रजनी नाम की महिला को उसके पति ने उस वक़्त जमकर पीटा, जब वो पति के साथ वकील के चेम्बर पर आई अपनी बेटी से बात कर रही थी।
आरोप है कि पति ने जमकर लात घूंसों से रजनी की पिटाई की। हंगामा होता देख लोगो ने बीच बचाव कर के रजनी को बचाया।
घायल रजनी को उसका भतीजा विष्णु थाना सिविल लाइंस लेकर पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर रजनी के पति विशाल पर कार्यवाही की मांग की है।
मुरादाबाद की कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वकील के चैंबर पर तलाक के सिलसिले में आई रजनी नाम की महिला कि उसके पति विशाल ने जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पिटाई के बाद रजनी अपने भतीजे विष्णु के साथ थाना सिविल लाइंस पहुंची और अपनी पति विशाल और उसके साथ दो अन्य लोगो पर पिटाई का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments