अज़ीम अब्बासी संभल। मार्बल पत्थर के गोदाम में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले ग़रीब मजदूर की पत्थरों में दब जाने की वजह मौत ह...

अज़ीम अब्बासी
संभल। मार्बल पत्थर के गोदाम में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले ग़रीब मजदूर की पत्थरों में दब जाने की वजह मौत हो गयी।
मौहल्ला बगीचा निवासी मौहम्मद शफी 40 वर्ष की बहजोई रोड स्थित हाजी यूसुफ़ के पत्थर के गोदाम में काम करने के दौरान पत्थरों के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल है।