
सजारुल हुसैन
मुरादाबाद। सोमवार की शाम समय करीब सात 7:30 बजे मुरादाबाद आगरा हाईवे पर कार मोटरसाइकिल और छोटा हाथी की सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें वाहन तो क्षतिग्रस्त हुए लेकिन वाहनों पर सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कार चालक अनिकेत पुत्र प्रह्लाद निवासी शाहजहांपुर जो मुरादाबाद कि किसी फैक्ट्री में काम करता है बिलारी की ओर से मुरादाबाद लौट रहा था। तभी मुरादाबाद आगरा हाईवे स्थित हुसैनपुर में सामने से आ रही बाइक मैं टक्कर हो गई। जिससे कि बाइक पर सवार मानसिंह पुत्र कल्याण सिंह सुकलाल पुत्र कन्हैया चंद्रसेन पुत्र सुखलाल निवासी रायपुर थाना शाहबाद जिला रामपुर मुरादाबाद से अपने गांव लौट रहे थे, तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक में लगने से कार का संतुलन बिगड़ने पर सामने से आ रहे छोटे हाथी में कार जा लगी।
जिससे कार और छोटा हाथी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। कार चालक और छोटा हाथी चालक भी घायल हो गए। कार में सवार कार चालक का भांजा निश्चल पुत्र संदीप उम्र 12 वर्ष निवासी मुरादाबाद भी घायल हो गया। इसकी सूचना जब कुंदरकी पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुंदरकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को गंभीर हालत देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
0 Comments