लखनऊ। शाहजहांपुर में युवक की निर्मम हत्या से फैली सनसनी, मामूली विवाद में चचेरे भाई ने लाठियों से पीट- पीटकर भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने ...

लखनऊ। शाहजहांपुर में युवक की निर्मम हत्या से फैली सनसनी, मामूली विवाद में चचेरे भाई ने लाठियों से पीट- पीटकर भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखने वालों की रूह कांप जाएगी, पुवायां क्षेत्र के तरती बाजार की घटना।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पुवायां के मोहल्ला तरती बाजार निवासी राकेश कुमार की पत्नी नन्हीं देवी ने पुलिस को बताया कि एक फरवरी को उसका देवर मुकेश (37) उसके बच्चों को गाली दे रहा था। पड़ोसी चचेरे भाई विनोद कुमार ने मुकेश को मना किया तो दोनों में हाथापाई होने लगी। दोनों में काफी देर तक उठापटक होती रही। इस दौरान विनोद ने मुकेश के सिर पर डंडे से कई प्रहार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया।
इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इधर, मुकेश को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर मुकेश को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया, बाद में लखनऊ ले जाते समय मंगलवार को रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि हत्यारोपी विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दर्ज एफआईआर की धाराओं में तब्दीली की जाएगी।