इस देश में फेसबुक ने सभी न्यूज़ वेबसाइटों को किया बैन

ऑस्ट्रेलिया में, फेसबुक ने सभी समाचार वेबसाइटों पर समाचार पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, ऑस्ट्रेलिया में समाचार दिखाने के लिए पैसे देने के कानून से फेसबुक नाराज है।

बताया जा रहा है कि फेसबुक ने गुरुवार सुबह से ऑस्‍ट्रेलियाई न्‍यूज वेबसाइटों को खबरों को पोस्‍ट करने से रोक दिया। यही नहीं फेसबुक ने ऑस्‍ट्रेलियाई यूजर्स को देसी या विदेशी किसी भी न्‍यूज वेबसाइट की खबर को खोलने पर रोक लगा दी। 

फेसबुक ने इस बैन पर कहा है कि वह सीनेट में आए कानून के विरोध में यह रोक लगा रहा है। इस कानून में कहा गया है कि फेसबुक और गूगल न्‍यूज कंपनियों को पैसे का भुगतान करने के लिए बात करेंगी।

Post a Comment

0 Comments