
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के पास सरोज चौराहा सड़क पर कॉलोनी के लोगों ने चक्काजाम किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
मासूम की हत्या से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर शव रखकर जाम लगाए तो नाकाम पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। जमकर लाठीचार्ज किया। बिना महिला पुलिस के महिलाओं की जमकर पुलिस ने कर दी पिटाई।
तीन दिन पूर्व गायब मासूम दीपक का आज सुबह कॉलोनी में ही नाले में शव मिला। जिसके चलते स्थानीय लोगो में जबरदस्त आक्रोश दिखा। परिजनों का आरोप है कि दीपक के गायब होने के बाद से थाने के चक्कर काट रहे थे ।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो आज मासूम की किया बच सकती थी।आज सुबह 8:30 बजे जब पुलिस दीपक के शव को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास की तभी आक्रोशित लोगों ने इसका विरोध किया। जिससे पुलिस ने स्थानीय लोगो पर लाठीचार्ज कर दिया।
प्रतापगढ़ एसपी शिव हरी मीणा ने कहा कि काशीराम कॉलोनी में आज एक शव मिला है जिसका कल मुकदमा पंजीकृत वादी की तरफ से कराया गया था. जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का नाम एप्लीकेशन में दिया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर के विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
0 Comments