भोपाल। टीटी नगर इलाके में एक डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर उनको रास्ते में आयुर्वेदिक दवा...

भोपाल। टीटी नगर इलाके में एक डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर उनको रास्ते में आयुर्वेदिक दवा दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये हड़प लिए और बाद में उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस में शिकायत के बाद आरोपित और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। टीटी नगर थाने के एसआइ सुदामा सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. एसएनसिंह (75) सेंधवा बड़वानी के रहनेवाले हैं। उनका आयुर्वेद दवा को लेकर अक्सर भोपाल आना-जाना रहता है। वे ज्यादातर टीटी नगर के एक होटल में आकर रुकते हैं। इसी सिलसिले में 2020 में उनकी मुलाकात होटल के बगल में नाश्ते की दुकान के सामने मुंबई के एक युवक संजय त्यागी से हुई थी। उसने आयुर्वेद दवा का बड़ा व्यापारी बताकर अपना परिचय दिया था।