अमरोहा। यूपी के अमरोहा में लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर खातों से रकम निकालने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके...

अमरोहा। यूपी के अमरोहा में लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर खातों से रकम निकालने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 38 एटीएम कार्ड, एक डेबिट कार्ड व कार बरामद हुई है।
एसएसआइ अरिहंत सिद्धार्थ हमराह के साथ हाईवे पर गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर के सूचना मिली कि हाईवे स्थित गांव चोटीपुरा को जाने वाले रास्ते के पास प्रथमा बैंक की शाखा परिसर में स्थित एटीएम के बाहर कुछ युवक खड़े हैं। वह एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने मुखबिर को साथ लेकर मौके पर जाकर तीनों युवकों को पकड़ लिया।
दो युवक कार के बाहर थे तथा एक कार में बैठा था। तीनों को पकड़ कर थाने लाया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से 38 एटीएम कार्ड व एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ। बरामद कार की नंबर प्लेट बदली हुई थी। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम इकबाल, शाहरूख व मुस्तफा निवासी गांव चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर बताया।
कहा लोगों के कार्ड बदल कर उनके खाते से पैसे निकालने का काम करते हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविद कुमार ने बताया कि आरोपित काफी समय से इस काम को कर रहे थे। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।