बाइक चलाने के दौरान बेटे की लापवाही से गाड़ी से नीचे गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत

रायपुर। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रवेली स्पीड ब्रेकर के पास 14 फरवरी को रमहीन बाई साहु 60 वर्ष पति जीवन साहु अपने बेटे योगेश साहु के साथ मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर से जा रही थी,तभी बाईक तेज गति तथा लापरवाही पूर्वक चलाने की वजह से वह ब्रेकर में उछलकर नीचे गिर गई।

जिसके चलते उसे गंभीर चोट आने पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी उपचार के  दौरान 19 फरवरी को शाम 6.45 बजे मौत हो गई। सेजबहार पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था जिसके बाद बाईक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments