
कोरबा। ग्राम गुमिया में निवासरत राजकुमार आदिले पिता स्व. मंगतूराम आदिले 60 वर्ष ने अपनी पत्नी संतरा बाई की हथौड़ा मार हत्या कर दी। शव घर में रख कर सीपत बिलासपुर जाकर निवास करने लगा। मृतका के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी कि वह 15 फरवरी को गुमिया घर आयाए तब घर का दरवाजा बंद था और ताला लगा हुआ था। घर के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। ताला खोलकर अंदर देखने पर संतरा बाई का शव अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। शार्ट पीएम में डाक्टर ने हत्या किए जाने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पति राजकुमार आदिले भी साथ रहता थाए पर वह गायब है। खोजबीन के बाद पता चला कि वह बिलासपुर में निवासरत है। बुला कर जानकारी ली गईए पहले उसने टालमटोल की नीति अपनाई। बाद में उसने संतरा बाई के सिर पर सोते वक्त हथौड़ा से वार कर हत्या करना स्वीकार किया।
उसने बताया कि उसका पत्नी के साथ रोजाना लड़ाई. झगड़ाए वाद विवाद व शंका करता था। आरोपित की निशानदेही पर हथौड़ा बरामद कर न्यायिक रिमाडं पर जेल भेज दिया गया। कटघोरा पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित बिलासपुर जिले के सीपत गांव चला गया था। उसे पत्नी की मौत की सूचना देकर बुलाया गया। यहां उसने रोने का नाटक करते हुए वारदात से अनभिज्ञता जताई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल लिया।
0 Comments