
अज़हर मलिक
काशीपुर। मिस्सरवाला में एक अमरूद के बाग में सिलेंडर में आग लगने से एक युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि काशीपुर के मौहल्ला किला में रहने वाला सोनू (35 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह ग्राम मिस्सरवाला में पिछले 4 सालों से अमरूद के बाग को ठेके पर लेकर चला रहा था। देर रात गैस सिलेंडर फटने से उसकी झोपड़ी में आग लग गई।
आग लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना कुण्डा प्रभारी अरविन्द चैधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया तथा युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-सांकेतिक तस्वीर
0 Comments