नई दिल्ली। दीपा बलेचा मध्य प्रदेश के सतना शहर में वलेचा परिवार में एकमात्र बेटी हैं। मां नेहा वलेचा ने बताया कि हम बेटों और बेटियों में कोई ...
नई दिल्ली। दीपा बलेचा मध्य प्रदेश के सतना शहर में वलेचा परिवार में एकमात्र बेटी हैं। मां नेहा वलेचा ने बताया कि हम बेटों और बेटियों में कोई अंतर नहीं समझते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी कोटा में तय की।
शादी को यादगार बनाने के लिए, परिवार बेटी को घोड़ी पर बैठाकर कोटा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान लोगों ने शादी की पार्टी की तरह जमकर डांस किया। वहीं, सड़क से गुजर रहे लोग इस अनोखी शादी को अपने मोबाइल पर कैद करते नजर आए।
दुल्हन दीपा वलेचा कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी घोड़ी पर बैठूंगी। लेकिन, जब मैंने देखा कि परिवार ने बहुत योजना बनाई है, तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरा परिवार मेरे लिए बहुत सोचता है।