परिजनों के चंगुल में फंसी युवती को पुलिस ने मुक्त कराकर कराया प्रेमी से निकाह

यामीन विकट
मुरादाबाद।
 प्रेमी के घर निकाह की  जिद लेकर बैठी युवती को मंगलवार की रात उसके परिजनों व दर्जन भर अन्य लोगों ने जबरन उसे प्रेमी के घर से लाकर अपने घर मे बंधक बना लिया था। पुलिस ने देर रात प्रेमिका को  उनके चुंगल से  मुक्त कराने के बाद उसके प्रेमी से निकाह करा दिया। 

मुरादाबाद रोड स्थित ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक  और क्षेत्र के एक गांव की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मंगलवार की शाम विवाह समारोह में पहुंची प्रेमिका अपने परिजनों को धोखा देकर प्रेमी के घर में निकाह की जिद को लेकर  बैठ गई थी और उसने निकाह कराने की जिद पकड़ ली थी। 

प्रेमिका के परिजनों को पता चला जिसपर उसी रात दर्जनभर लोगों ने प्रेमी के घर पर हल्ला बोल दिया और घर मे घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने के बाद युवती को उठाकर ले गए थे। लेकिन इसी बीच जब उक्त लोग प्रेमिका को उठाकर ले जा रहे थे तो युवती ने फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी थी।  

पुलिस ने बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में कई जगह दबिश डाली । कई लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और रात में ही पुलिस ने युवती  को एक मकान से बरामद कर लिया गया । देर रात काशीपुर युवती का निकाह पुलिस की मौजूदगी में करा दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments