संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, मौके पर पहुंचे कप्तान

सजारुल हुसैन
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती का संदिग्ध हालात में शव मिला। घटना की स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। 

जानकारी मिलते ही एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मुरादाबाद जनपद के मझौली थाना क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला युवती की बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है युवती के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक युवती की उम्र तकरीबन 30 साल के आसपास बताई जा रही है। 

फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। एसएसपी मुरादाबाद ने जानकारी देते हुए बताया अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती द्वारा हत्या किए जाने से पहले हत्यारों से काफी संघर्ष हुआ है। 

युवती की हत्या गला दबाकर की गई है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का मुख्य कारण साफ होगा पोस्टमार्टम से ही असल तस्वीर साफ हो पाएगी।  पुलिस द्वारा युवती के शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही साथ युवती की शिनाख्त के प्रयास भी पुलिस द्वारा करा जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments