सामाजि‍क कार्यों के लि‍ए पूर्व सांसद कंवर सि‍ंह तंवर को बेस्ट इंडियन सोशल वर्कर का अवॉर्ड

अमरोहा। 6th इंडियन ग्लोबल स्टार अवॉर्ड्स के वाइस चेयरमैन राज माथुर ने पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष मालिक जो भी मौजूद थे। 

चौधरी कंवर सिंह तंवर को बेस्ट इंडियन सोशल वर्कर का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट पार्लियामेंट मेंबर ऑफ इंडिया का अवॉर्ड परवेश वर्मा को दिया गया। बेस्ट इंडिया काउंसलर का अवॉर्ड आदेश गुप्ता जी को दिया गया। 

बेस्ट विधायक का अवॉर्ड अजय महावार को दिया गया और जिन्‍होंने देश और समाज के लिए अच्छा कार्य किया उन्हें सम्मानित किया गया। 

चौधरी कंवर सिंह तंवर  देश के लिए अच्छा कार्य करते हैं। गरीब लड़कियों की शादी करवाई ठंड के मौसम मै गरीबों को कंबल बांटे और गरीब बच्चो की पढ़ाई के लिए कई स्कूल की स्थापना करवाने में सहायता करना और बड़े बुजुर्गो को मोतिया बिंद का ऑपरेशन करवाते हैं और जो बच्चे IAS और IPS की तयारी करते है उनको ट्यूशन दिलवाना और कोराेना के टाइम में लोगो के घरों तक राशन पहुंचवाया। 

Post a Comment

0 Comments