पहले साथ मे पी शराब, फिर उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर। बीते दिन चन्देलेपुर गांव समीप कुएं में शव मिलने की खबर से हड़कम्प मचा था ।सूचना बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी।जानकारी के मुताबिक मृतक धर्मचंद्र के साथियों ने पहले साथ मे  शराब पी,नशे के हालात में मामूली कहासुनी बाद साथियों ने  मौत के घाट उत्तर दिया।पुलिस ने अजय सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी चन्देलेपुर व अजय सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी असुरा थाना गौरीगंज जिला अमेठी को थानाध्यक्ष धंमौर रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

थानाध्यक्ष ने अपनी टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए 24 घण्टे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने में  सफलता पाई।गिरफ्तार दोनो हत्या अभियुक्तों जरिये न्यायालय जेल भेज दिया गया।पूर्व में भी थानाध्यक्ष ने कई शातिर अपराधियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय गश्त पर रहते है  इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिज़वी,कांस्टेबल विक्रान्त की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments