किसान ने बुलेट को बना दिया ट्रैक्टर, अब हो रही खेती

महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले किसान मकबूल शेख के पास खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं थे। ऐसे में इन्होंने बुलेट बाइक को ही ट्रैक्टर में बदल दिया। 

अब उनकी जुगाड़ इतनी फेमस हो गई कि दूर दूर से किसान उनके पास बुलेट ट्रैक्टर बनवाने आ रहे हैं। लातूर निवासी मकबूल शेख एक किसान होने के साथ-साथ एक ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ भी हैं। गाँव में जब भी किसी की गाड़ी खराब हो जाती है, तो वे उसे झट से ठीक कर देते हैं। यही कारण है कि वे एक सस्ता ट्रैक्टर बनाने में कामयाब रहे जिससे गरीब किसानों को लाभ मिल सके।

मकबूल का कहना है कि बाजार में एक ट्रैक्टर की कीमत लगभग 9 से 10 लाख है। एक गरीब या मध्यम वर्ग का किसान इसे खरीद और खेती नहीं कर सकता। वे खुद इस परेशानी से गुज़रे हैं। 

इसलिए उन्हें बुलेट ट्रैक्टर का विचार आया। बुलेट ट्रैक्टर आम ट्रैक्टरों की तुलना में बहुत सस्ते हैं। इसके लिए किसानों को करीब डेढ़ लाख खर्च करने होंगे।

Post a Comment

0 Comments