अज़हर मलिक
काशीपुर। जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए तो अब हमेशा अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले काशीपुर विधायक ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जो कि फिर एक बार काशीपुर विधायक मीडिया के सुर्खियां बन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीकी हैं सभी दलों की राजनीतिक पार्टियों ने अपना ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। पहले राज्य सरकार पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला नाराज हुए तो अब काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा नाराज़ होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने त्रिवेंद्र सरकार से नाखुश होने की बात कही। त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र पर किसानों के धान तो लिया लेकिन इतना लंबा समय होने के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं किया गया। मेरे द्वारा बार-बार आवाज उठाने पर भी कोई असर नही हुआ है।
विधायक चीमा ने किसानों के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बाकायदा मोर्चा खोल दिया। किसानों के धान मूल्य का भुगतान न होने पर अपनी नाराजगी जताई।
वहीं विधायक चीमा ने काशीपुर पुलिस पर अतिक्रमण न हटाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के छह फरवरी को काशीपुर में आयोजित जनसंवाद में दिये गये निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई न किये जाने का आरोप लगाया।
विधायक चीमा ने काशीपुर पुलिस व नगर निगम द्वारा कोई भी एक्शन अतिक्रमण हटाने पर न लिया जाना खेद प्रकट किया है। चीमा ने कहा कि आरओबी निर्माण के कारण पूरे नगर का यातायात बाधित है।
0 Comments