लंबे समय के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

यामीन विकट 
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा के मुस्लिम इन्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइज कर विद्यालय में प्रवेश कराया गया तथा छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य शुरू किया गया। 

कक्षा में प्रवेश कराते हुए मानक के अनुसार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया इस दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकमन सिंह ने अपने आस पास के छात्र-छात्राओं को भी सूचित कर उनको भी विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया।

लंबे अरसे से लॉक डाउन के कारण बन्द हुए विद्यालय में गुरुवार को जब छात्र छात्राओं ने प्रवेश किया तो उनके चेहरों पर प्रसन्नता साफ देखी जा सकती थी। छात्र छात्राओं का कहना था कि घर पर रहकर उनकी पढ़ाई नही हो पा रही थी और इतनी लंबी छुट्टियां उनको कैद जैसी महसूस हो रहीं थीं। 

बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकमन सिंह ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समझाया कि किसी भी असामान्य बात को विद्यालय से या अपने अभिभावकों से ज़रूर बताएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments