खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

सजारुल हुसैन
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अवैध रूप से धड़ल्ले से खनन चल रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे। 

जहां उन पर खनन माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे खनन की कवरेज करने गए स्थानीय पत्रकारों पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले से पहले खनन माफियाओं ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। 

धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।  वायरल ऑडियो में पत्रकार को खनन माफिया का भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। 

हमले में स्थानीय पत्रकार सोनू और फिरोज बाल-बाल बचे। घटना की जानकारी पीड़ित पत्रकारों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पीड़ित पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा 307/506 मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments