
रामपुर। आप प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने जारी बयान में कहा कि हमारा हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है जहां सबको अपनी बात कहने का हक़ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार दमनपूर्वक लोगों की आवाज़ कुचलना चाहती है। जिसकी कई ज़िन्दा मिसालें मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि पहले CAA प्रकार में अनेकों बेगुनाहों को जेल में डाला गया और अब रामपुर के उलेमाओं को नोटिस भेजकर जवाब तलबी की जा रही है हद तो जब हो जाती है जब ऐसे उलमाओं को भी नोटिस दिया जाता है जो CAA की घटना के समय सऊदी अरब में थे।
फैसल लाला ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन को अपना रवैया बदलना पड़ेगा हम रामपुर के किसी भी उलमा की अस्मिता पर आँच नही आने देंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में सरकार के जो लोग सिख समाज के लोगों को आतंकवादी और ख़ालिसतानी बता रहे हैं वह लोकतंत्र के लिए बड़ा ख़तरा हैं।
यह दुर्भाग्य है कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से केवल मंदिर-मस्जिद, लव-जिहाद, तीन तलाक़, ख़ालिसतान-पाकिस्तान और गाय जैसी चीज़ों को मुद्दा बनाकर उस पर चर्चा की जाती है लेकिन अब हिंदुस्तान के लोग फ़्री बिजली, फ़्री शिक्षा, फ़्री इलाज और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी की तरफ़ नज़रे लगाए देख रहे हैं।
फैसल लाला ने कहा कि अब देश के लोग अडानी-अंबानी और विजय मालिया जैसे पूंजीपतियों के चौकीदार को नही बल्कि जनता के सेवादार अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।
0 Comments