कल तक जो महंगाई डायन थी वो अब भाजपा की भौजाई बन गई है: तेजस्वी

पटना। बिहार में नीतीश सरकार का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के छठे दिन बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि देश में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर जिस तरह से बढ़ाया जा रहा है। इस महंगाई की मार जनता झेल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा है कि सब जानते हैं कि यही भाजपा के लोग पहले महंगाई का मुद्दा उठाकर गाना गाया करते थे कि महंगाई डायन खाए जात है। आज इनके कार्यकाल में महंगाई भौजाई बन चुकी है।

आज महंगाई को इस स्तर पर ला दिया गया है कि आम लोगों के लिए यह परेशानी बन चुकी है। भाजपा की सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का मकसद यह भी था कि देश में चल रहे किसान आंदोलन मैं प्रदर्शनकारियों को तंग किया जाए।

Post a Comment

0 Comments