शूटर मनु भाकर ने एयर इंडिया के अधिकारियों पर लगाया ‘अपमान’ करने का आरोप

नई दिल्ली।  निशानेबाज मनु भाकर ने दिल्ली से भोपाल की उड़ान लेते समय एयर इंडिया के दो कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर अपमान और उत्पीड़न किए जाने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मनु भाकर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “आईजीआई दिल्ली (दिल्ली एयरपोर्ट) से भोपाल (एमपी शूटिंग अकैडमी) ट्रेनिंग के लिए जा रही हूं। मुझे ट्रेनिंग के लिए अपने हथियार और गोलियों की जरूरत है। एयर इंडिया के अधिकारियों से अनुरोध है कि इज्जत नहीं दे सकते हैं तो कम से कम खिलाड़ियों की बेइज्जती न करें। कृपया पैसे की डिमांड न करें। मेरे पास डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation, नागर विमानन महानिदेशालय) की परमिट है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मुझे IGI दिल्ली में फ्लाइट AI 437 में सवार होने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सभी वैध दस्तावेजों की जांच और DGCA परमिट के बावजूद अब 10,200 रुपये की मांग की जा रही है। एयर इंडिया के प्रभारी मनोज गुप्ता डीजीसीए को मान्यता नहीं देते हैं। 

एक पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा ,‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारी टीम ने पुष्टि की है कि हमारे काउंटर पर अधिकारी ने सिर्फ वैध दस्तावेज मांगे थे जो नियमों के तहत था।’’

Post a Comment

0 Comments