हार नहीं मान रही शबनम, अब राज्यपाल आनंदीबेन से फिर की माफी की मांग

रामपुर। यूपी के अमरोहा में बावनखेड़ी कांड में दोषी शबनम की फांसी की संभावनाओं के बीच उनके बेटे ताज ने राष्ट्रपति से अपनी मां की फांसी की सजा माफ करने की गुहार लगाई थी। शबनम के बेटे ताज ने कहा था कि "मेरी राष्ट्रपति जी से अपील है कि मेरी मां को फांसी न दें। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।"

अब शबनम ने राज्यपाल के नाम एक और दया याचिका की अर्जी तैयार की है। अर्जी रामपुर के जेल अधीक्षक को सौंपी गई है।

जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि दो अधिवक्ता आए थे, जिन्होंने आवेदन प्रस्तुत किया है। राज्यपाल को आवेदन भेजा जा रहा है। जेल अधीक्षक ने कहा कि यह शबनम का राज्यपाल से दया की उम्मीद करने का दूसरा प्रयास है। पहले उनकी दया याचिका राज्यपाल के स्तर से खारिज कर दी गई थी।

यूपी के अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में शिक्षामित्र शबनम ने 14/15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। भतीजे अर्श का गला घोंट दिया था।

Post a Comment

0 Comments