ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगाकर हुई चोरी

महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हुई थानाक्षेत्र में बीती रात एक ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगा कर चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, कितने की चोरी हुई है, इसका आकड़ा अभी साफ नही हुआ है, इस घटना की सूचना ज्वेलर्स ने पुलिस को दे दी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थानाक्षेत्र में सना ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात नकब लगा कर चोरी की गई, इस घटना की तहरीर सना ज्वेलर्स के मालिक कमाल अहमद ने कोल्हुई पुलिस को दे दिया है।

उन्होंने तहरीर में चोरी हुए सामानों की लिस्ट अलग से देने की बात कही है, इस लिये सभी कुछ अंदाजा नही लगाया जा सकता की चोरो ने कितने की चोरी की है।

Post a Comment

0 Comments