सजारुल हुसैन मुरादाबाद। जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में नकली नोट बनाने की सामग्री मिलने से खलबली मच गई। अमरोहा पुलिस ने कुंदरक...

सजारुल हुसैन
मुरादाबाद। जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में नकली नोट बनाने की सामग्री मिलने से खलबली मच गई। अमरोहा पुलिस ने कुंदरकी के एक गांव में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में नकली नोट बनाने की सामग्री मिलने से खलबली मच गई। अमरोहा पुलिस ने कुंदरकी के एक गांव में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
शनिवार को सरेशाम अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। अमरोहा पुलिस की एसओजी की एक टीम कुंदरकी पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन पहुंची।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति पर अमरोहा थाने में नकली नोट बनाने का मामला चल रहा है। आरोपित की निशानदेही पर एसओजी टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान कट्टोंं में नक़ली नोट व प्रिंट मशीन बरामद की गई। एसओजी टीम आरोपित युवक जीशान व बरामद सामग्री केा अपने साथ ले गई।
इस दौरान थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दारोगा देव सिंह, जयवीर सिंह सहित काफ़ी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।