
सजारुल हुसैन
मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में मिले संदिग्ध (नग्न) महिला के शव की पहचान हो गयी है। दलित शिक्षिका के परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन देर शाम तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिवार वालों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिवार वालों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देने के बाद शांत कराया।
मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली दलित शिक्षिका रोज की तरह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के नियम अपने घर से निकली थी। देर शाम तक जब शिक्षिका घर वापसी नहीं लौटी जिसके बाद परिवार वालों ने थाने में जाकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षिका के परिवार वालों को वापस घर भेज दिया और उसकी तलाश में जुट गई लेकिन देर रात तक शिक्षिका नहीं मिली अचानक सुबह पुलिस को एक नग्न शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया और शव की शिनाख्त में जुड़ गई।
शव एक दिन पहले गायब हुई दलित शिक्षिका का था जब शिक्षिका की पहचान उसके परिवार वालों ने कर ली तो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर लेकर धरने पर बैठ गए। जिस की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को हुई जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
वही जब एसपी सिटी अमित कुमार आनंद से घटना को लेकर बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात शख्स की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद शव की शिनाख्त हो गई है। परिवार वालों ने शव को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर रखकर जाम लगाया था। परिवार वालों को समझा दिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी पुलिस द्वारा टीम में बना दी गई है। जो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
0 Comments