लखनऊ। बागपत से एक बेहद ही हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है। बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में दो चाट की दुकान चलाने वालों की बीच ...

लखनऊ। बागपत से एक बेहद ही हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है। बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में दो चाट की दुकान चलाने वालों की बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं।
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चाट स्टॉल वालों ने एक दूसरों को पाइप और डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान भरे बाजार में लोग तमाशबीन बने देखते रहे। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा एक ग्राहक को दूसरे दुकानदार द्वारा बुलाए जाने के बाद शुरू हुआ।
पुलिस ने बताया कि, जिले के बड़ौत कस्बे के अतिथि भवन बाजार इलाके में नव दुर्गा व दुर्गा के नाम से पास-पास ही दो चाट की दुकान है। सोमवार (फरवरी 22, 2021) की दोपहर कुछ ग्राहक चाट खाने पहुँचे थे। दोनों दुकानदार ग्राहकों को बुलाने लगे। एक दुकानदार जबरन ग्राहकों को अपनी दुकान पर लेकर चला गया।
UP Police says clash occurred between two chaat vendors over customers @Uppolice pic.twitter.com/IDARvy0P2J
— Sandeep Rai (@RaiSandeepTOI) February 22, 2021
इसी बात को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पहले दोनों में गाली-गलौच होती रही, इसके बाद एक पक्ष हिंसक हो गया। जिसके बाद दो चाट दुकानों के दुकानदारों और श्रमिकों के बीच जमकर मार पीट हुई।