
हल्द्वानी। हल्द्वानी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और काठगोदाम पुलिस की स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान एक लड़की बेखौफ होकर मोबाइल फ़ोन किसी से बात कर रही थी।
जब छापा मारी टीम में शामिल एक पुलिस कर्मी ने उससे मोबाइल फ़ोन मांगा जिस पर स्पा सेंटर में लड़की महिला पुलिस कर्मी से भिड़ गई।
इस पर महिला पुलिस कर्मी ने उसे थप्पड़ रसीद कर दी। उसके बाद तो लड़की इतनी तैश में आ गई कि उसने महिला पुलिस कर्मी से थप्पड़ मारने को लेकर अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। बड़ी मुश्किल से एक दूसरी दूसरी साथी लड़की ने उसे काबू किया। इस दौरान स्पा सेंटर की लड़की और पुलिसकर्मी महिला की नोकझोक की वीडियो वायरल हो गई।
दरअसल स्पा सेंटरों की शिकायतों के बाद हल्द्वानी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की थी। पुलिस की महिला टीम ने सभी स्पा कर्मियों के मोबाइल अपने कब्ज़े में लेकर पूछताछ कर रही थी।
इसी बीच एक लड़की छापेमारी से बेखौफ होकर किसी से मोबाइल पर बात करने में मशगूल थी। जब महिला कर्मी ने उससे मोबाइल मांगा तो मोबाइल पर बात कर रही लड़की ने हंगामा कर दिया।
बाद में बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर पर कई अनियमिततायें सामने आई है। यहां काम करने वाली सिर्फ तीन महिला कर्मियों का ही वैरिफेकशन हुआ था ,जबकि ग्यारह महिला कर्मियों का कोई वैरिफेकशन नहीं किया गया था। पुलिस ने इस स्पा सेंटर का चालान किया है। इस स्पा सेंटर की संचालक दिल्ली की महिला बताई जाती है।
अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने शिकायतों के बाद स्पा पर छापेमारी की थी। जहाँ कई तरह की नियमो के विरुद्ध अनियमिततायें मिली है। यदि संचालकों ने नियमों की अनदेखी की तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही जायेगी।
0 Comments