
रामपुर। आज आम आदमी पार्टी की मंडल अध्यक्ष समीना बी और समस्त महिला प्रकोष्ठ की ओर से एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी रामपुर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को भेजा गया, आप कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए अम्बेडकर पार्क से पैदल मार्च करते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे।
जहाँ सीओ सिटी विधिया किशोर ने गेट पर आकर ज्ञापन लिया ज्ञापन में कहा गया है कि आज देश का आम नागरिक लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी गैस की कीमतों से बेहद परेशान है।
उपरोक्त चीजों की बढ़ती कीमतों के कारण गरीब आदमी के जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है, पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का सीधा असर दूसरी चीजों एवं खाने-पीने के सामान पर भी पड़ रहा है जहां देश की जनता अभी कोरोना काल में हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाई है वही दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की बेतहाशा बढ़ती मूल्य वृद्धि से आम जनता परेशान है
आम आदमी पार्टी जनहित में मांग करती है कि पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेंडर तथा दैनिक जीवन में अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमत कम की जाए जिससे देश की जनता थोड़ी राहत महसूस हो सके।
ज्ञापन पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, मंडल अध्यक्ष महिला विंग समीना बी, जिला अध्यक्ष महिला विंग नरगिस खान, महासचिव जुल्फेकार तुर्क, व्यापर प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष सलमान खान फौजी, महासचिव फ़ायज़ा बी, ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. नाज़, दिव्यांग प्रकोष्ठ ज़िला महासचिव मौ. उमर, SC.ST प्रदेश सचिव पूजा वाल्मिकी, उपाध्यक्ष रज़िया बी, कोषाध्यक्ष आर्थी ठाकुर, उपाध्यक्ष पप्पू अंसारी, SC.ST ज़िला अध्यक्ष अविनाश तपन, सचिव ज़ाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष शाहीन बी, सचिव महबूब जहाॅ, वयापार प्रकोष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष बब्बू खान, ज़िला सदस्य वयापार प्रकोष्ठ वज़ीर अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments