चाइल्ड केयर लीव नहीं हुई एक्सेप्ट, 5 माह की बेटी को गोद में लिए बस में काट रही टिकट

गोरखपुर की रहने वाली शिप्रा दीक्षित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोरखपुर डिपो में बस कंडक्टर हैं। वह अपनी गोद में पांच महीने के बच्चे के साथ रोजाना 165 किमी की यात्रा कर रही है। महिला ने बाल देखभाल अवकाश (सीसीएल) के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया है।

बता दें कि शिप्रा दीक्षित ने अपने पिता पीके सिंह की अनुकंपा नियुक्ति के बाद 2016 में यूपी परिवहन निगम में बस कंडक्टर की नौकरी की। पीके सिंह परिवहन निगम में वरिष्ठ लेखाकार थे। लेकिन उनकी बेटी को योग्यता के अनुसार पद नहीं मिला है।  शिप्रा विज्ञान में स्नातकोत्तर है।

Post a Comment

0 Comments