
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपये की बढ़त के साथ 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 46,035 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,149 रुपये की बढ़त के साथ 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इससे पहले पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में इस पूरे हफ्ते गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बृहस्पतिवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले साल अगस्त से सोने की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है।
0 Comments