
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने बिटकॉइन में अपनी कंपनी टेस्ला के निवेश को सही ठहराया है। उनके इस बयान के बाद बिटकॉइन की कीमत 56 हजार डॉलर (करीब 40 लाख 62 हजार रुपये) के पार पहुंच गई। साथ ही इसका मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर (एक लाख करोड़ डॉलर) के पार पहुंच गया। शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत 8 फीसदी की तेजी के साथ 56399.99 डॉलर पर पहुंच गई थी। इस हफ्ते इसमें 14 फीसदी और इस महीने अब तक 70 फीसदी की उछाल आई है।
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि रखना कैश रखने से थोड़ा बेहतर है। लेकिन यह थोड़ा अंतर ही बिटकॉइन को बेहतर एसेट बनाता है। उनकी कंपनी टेस्ला ने दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। मस्क ने ट्वीट किया, हालांकि जब फिएट करेंसी का रियल इंट्रेस्ट निगेटिव हो तो कोई मूर्ख आदमी ही दूसरे विकल्प नहीं देखेगा। बिटकॉइन भी लगभग फिएट मनी की तरह ही है। इसमें लगभग ही कीवर्ड है।
0 Comments