
देवरिया। उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित बनकटा थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस ठगी में तीन लोगों को गिरफ्तार करते लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल फोन बरामद किया है।
18 फरवरी को प्रमोद कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर रीना कन्सेल्टी आफिस के विज्ञापन में विदेश भेजकर नौकरी लगाने के संबन्ध में दिये गये नम्बर पर फोन करने पर 22 हजार रुपए लेकर फर्जी विजा कम्पनी को दे दिया पैसे लेने के बाद उसने फोन बन्द कर दिया । पुलिस को शिकायत पर रीना कन्सेल्टी आफिस के कर्मचारियों के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी थी कि प्रभारी साइबर सेल देवरिया व थानाध्यक्ष बनकटा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अकटही बाजार से 3 व्यक्तियों अजित ,सत्यपाल व सलमान को हिरासत में ले लिया।इनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक स्कैनर मशीन, एक मानीटर, चार मोबाईल फोन, एक कार्ड रीडर, दो माउस, एक बायोमैट्रिक मशीन व 14 सौ रुपये नगद बरामद किया गया।
कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि रीना कन्सेल्टी कम्पनी के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोगों को विदेश भेजकर नौकरी लगाने का विज्ञापन भेजते हैं, जिस पर लोगों द्वारा फोन करने पर उनकों अपने झांसे में लेकर उनसे विदेश भेजने के लिए विजा, एयर टिकट के लिए विभिन्न बैंक के खातों में रूपये मंगा लेने के बाद मोबाईल फोन बन्द कर लिया जाता है। हम लोग एक जगह नहीं रहते हैं, घुम-घुम कर विभिन्न स्थानों से ठगी का कार्य करते हैं।
साइबर टीम द्वारा बरामद लैपटॉप, मोबाईल फोन की जॉच से इस गिरोह द्वारा और लोगों से ठगी को लेकर जॉच की जा रही है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
0 Comments