
महाराजगंज (डीवीएनए)। गरीबों को सरकार प्रधानमंत्री आवास मुहैया करा रही है ऐसे भी धोखेबाज और लुटेरों की निगाहें भी इस योजना पर लग गई हैं, आवास की आड़ में लूटने वाले गिरोह के लोगों द्वारा सचिवालय का अधिकारी बनकर पीएम आवास के नाम पर लूट मचाई जा रही है। ऐसा ही एक कॉल यूपी अब तक के ऑफिस पहुंचा और उसने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 35 सो रुपए की मांग कर डाली
चलिए अब आपको पूरा मामला ही बता रहे हैं, यूपी अब तक के कार्यालय पर 7068513558 नम्बर से एक फोन आया जिसमें स्वयं खुद को विशाल यादव और प्रधानमंत्री आवास योजना डूडा लखनऊ ऑफिस से बात करने की का परिचय देते हुए आवास फाइल पास करने के नाम पर 35 सौ रूपये की मांग की गई, इतना ही नहीं फोन करने वाले शख्स ने पहले तो नाम पूछा फिर उसने कहा कि आपका आवास पास हो चुका है, आप हमें अपने जीरो बैलेंस का खाता नंबर और आधार नंबर बताएं, इसके बाद उन्हें 35 सौ रूपया रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में मांगा और कहा कि तत्काल आप के खाते में ₹50000 की पहली किस्त भेज दी जाएगी, इसके बाद फिर आप दूसरी किस्त जाएगी।
यानी सरकार तो गरीबों को आवाज दे रही है, फार्म भरे जाते हैं, ऐसे में अब आवास के नाम पर भी लूट मचाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो फोन कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं, AnokhiDunia.com आपको सावधान करता है कि अगर किसी के पास इस तरीके से फोन आए तो आप किसी के झांसे में ना आएं, क्योंकि आवास के नाम पर सरकार पैसा नहीं लेती है बल्कि आपको पैसा देती है।
0 Comments