मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मधुर मल्होत्रा की ‘चाय-34’ शॉप है। NRI मधुर मल्होत्रा ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करते थे। 30 लाख का पैकेज था। ...
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मधुर मल्होत्रा की ‘चाय-34’ शॉप है। NRI मधुर मल्होत्रा ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करते थे। 30 लाख का पैकेज था। मधुर के माता-पिता भारत में रहते थे, हमेशा उन्हें पेरेंट्स की फिक्र रहती थी।
वो अपने साथ मां-बाप को भी ले जाना चाहते थे, लेकिन बिजनेस और कुछ पर्सनल इशू के चलते ये संभव नहीं हो पाया। साल 2011 में उनकी मां की तबीयत खराब हो गई और वो अपनी जॉब छोड़कर इंडिया वापस आ गए।
शुरू में तो मधुर ने दादा के साथ उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया। लेकिन वो कुछ नया करना चाहते थे, उनके पास कई बड़ी कंपनियों के ऑफर थे। लेकिन 2011 में उन्होंने ‘चाय-34’ शॉप खोल ली और फिर वो शॉप मशहूर होती गई। शॉप के बोर्ड पर लिखा है ‘पेट पूजा और थोड़ी सी गपशप’।
मधुर का कहना है, ‘हमने यहां चाय के लगभग 20 फ्लेवर्स रखे हैं। इनमें तुलसी-इलायची, तुलसी-अदरक, मसाला चाय जैसे देसी वैराइटीज के अलावा लेमन-हनी, लेमन-तुलसी और रॉ टी फ्लेवर्स भी शामिल हैं।’
वो अपने साथ मां-बाप को भी ले जाना चाहते थे, लेकिन बिजनेस और कुछ पर्सनल इशू के चलते ये संभव नहीं हो पाया। साल 2011 में उनकी मां की तबीयत खराब हो गई और वो अपनी जॉब छोड़कर इंडिया वापस आ गए।
शुरू में तो मधुर ने दादा के साथ उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया। लेकिन वो कुछ नया करना चाहते थे, उनके पास कई बड़ी कंपनियों के ऑफर थे। लेकिन 2011 में उन्होंने ‘चाय-34’ शॉप खोल ली और फिर वो शॉप मशहूर होती गई। शॉप के बोर्ड पर लिखा है ‘पेट पूजा और थोड़ी सी गपशप’।
मधुर का कहना है, ‘हमने यहां चाय के लगभग 20 फ्लेवर्स रखे हैं। इनमें तुलसी-इलायची, तुलसी-अदरक, मसाला चाय जैसे देसी वैराइटीज के अलावा लेमन-हनी, लेमन-तुलसी और रॉ टी फ्लेवर्स भी शामिल हैं।’