
पुणे। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 318 नए मरीज मिले है। नए मरीजों में 190 छात्र शामिल हैं। रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में 190 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में महानगर में 1167 मामले सामने आए हैं। पूरे राज्यमें 8 हजार 807 मामले सामने आए हैं। चिंता की बात ये है कि राज्य और मुंबई में बीते 2 दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी आई थी। मंगलवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 643 तो पूरे राज्य में 6218 मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरल की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है।
वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 80 मरीजों की मौत हुई है। जोकि बीते 56 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 30 दिसंबर को 90 मरीजों को कोरोना वायरस की वजह से जान गई थी।
0 Comments