क्रूड ऑयल हुआ सस्ता तो 12 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली। कच्चे तेल का बाजार कुछ नरम हुआ है। दरअसल, अमेरिका में इसी सप्ताह आए तेज विंटर स्टोर्म की वजह से टैक्सास में कच्चे तेल का प्रोडक्शन जो प्रभावित हुआ था, वह धीरे धीरे सामान्य हो चला है। इसलिए इस सप्ताहांत कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार  में नरमी दिखी। लंदन एक्सचेंज में इस सप्ताह कारोबार की समाप्ती पर कच्चे तेल के दाम में फिर उल्लेखनीय कमी दिखी और ब्रेंट क्रूड का दाम 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया। इधर, घरेलू बाजार में लगातार 12 दिनों तक पेट्रोल और डीजल में भारी बढ़ोतरी के आद आज शांति रही। इससे एक दिन पहले ही दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.58 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 37 पैसे का छलांग लगा कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।
बीते 12 दिनों में ही 03.28 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले 12 दिनों से घरेलू बाजार में जो रोज ही पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, उससे यह 03.28 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.00 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.51 रुपये पर बिक रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल ्रपर चला गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो इतने दिनों मे ही पेट्रोल 6.77 रुपये महंगा हो चुका है।
12 दिनों में 3.49 रुपये महंगा हो चुका है डीजल
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। परसों ही डीजल 33 पैसे चढ़ा था। कल फिर यह 37 पैसे महंगा हुआ था। बीते 12 दिनों से इसकी कीमत हर रोज बढ़ रही थी। इतने दिनों में ही डीजल 3.49 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 23 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.23 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।
कच्चे तेल के बाजार में नरमी
अमेरिका में इसी सप्ताह आए तेज विंटर स्टोर्म की वजह से टैक्सास में कच्चे तेल का प्रोडक्शन जो प्रभावित हुआ था, वह धीरे धीरे सामान्य हो चला है। इसलिए इस सप्ताहांत कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर नरमी दिखी। इससे एक दिन पहले भी कच्चा तेल सस्ता हुआ था। लंदन एक्सचेंज में बीते शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में फिर उल्लेखनीय कमी दिखी और ब्रेंट क्रूड का दाम 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया। लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में कल 1.28 डॉलर घट कर 59.24 डॉलर प्रति बैरल तक रह गया। ब्रेंट क्रूड के दाम में भी नरमी का ही रूख है। यह 1.02 डॉलर प्रति बैरल घट कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 

Post a Comment

0 Comments