हमारे 10 रुपये की कीमत है यहां के 3000 रुपये से भी अधिक

नई दिल्ली। यदि हम अमेरिका में भारतीय नोटों की गड्डी लेकर घूमने जाए तो डॉलर में कन्वर्ट होने के बाद गिनती के नोट ही रह जाते हैं और यह देखकर बहुत दुःख होता है। लेकिन सभी देशों में अमेरिका की तरह नहीं होता है।

कुछ ऐसे भी देश है, जिनकी करेंसी भारत से कमजोर है। इतनी कमजोर कि वहां हमारा एक रुपया 200-300 रुपए के बराबर बन जाता है। सोचिये वहां हम कुछ हजार रुपए ले जाएंगे तो वो लाख में बदल जाएंगे।

वियतनाम एशिया का ही एक देश है। यह देश अपने समुद्र तटों, नदियों, बौद्ध मठों व शहरों की चहल-पहल के लिए जाना जाता है। यहां आपको फ्रेश बियर बहुत कम दाम में पीने को मिल जाएगी।

यहां की करेंसी डाँग है और 336 डाँग मिलकर 1 रुपया बना पाते हैं। एक अच्छी बात यह भी है कि इंडियन सिटीजन्स को ऑनलाइन वीसा मिल जाता है।

Post a Comment

0 Comments