पटना। बिहार राज्य के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के वाज़िद अली की स्टोरी काफी प्रेरणा दायक है। वाजिद अली के पिता का नाम साहेब अली है और इनके बड़...
पटना। बिहार राज्य के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के वाज़िद अली की स्टोरी काफी प्रेरणा दायक है।
वाजिद अली के पिता का नाम साहेब अली है और इनके बड़े भाई का नाम साजिद अली है। वाजिद की सफलता में वाजिद की मेहनत के साथ उनके बड़े भाई साकिर अली, साजिद अली और गुरु आरके श्रीवास्तव का बहुत बड़ा योगदान है।
उनदिनो साजिद अपने बड़े पापा की दुकान ( ROYAL TAILOR) पर रह कर कपड़ा सिला करते थे। परन्तु समय बदला परस्थितियां बदला तो आज साजिद का अपना खुद का दुकान ( Actor TAILORS) हो गया।
बड़े भाई साजिद अपने भाई वाजिद की सफलता पर गर्व करते है।वाजिद के इंजीनियर बनने के बाद अब परिवार की स्थिति पहले से बेहतर हुआ। वाजिद Dr. B.c. Roy engineering college Durgapur से बीटेक कर इंजीनियर बना।
वर्तमान में Speedbit Technology Pvt. Ltd. डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। Anokhi Dunia से बातचीत में वाजिद बताते हैं कि चाचा के लड़के साकिर अली ने इंजीनियरिंग कॉलेज की फी देने में भी काफी सहयोग किया था। बड़े भाई सजिद हमेशा गुरु आरके श्रीवास्तव की प्रशंसा करते नही थकते जिसने वाजिद को इंजीनियर बनने के लिये प्रेरित किया।
आरके श्रीवास्तव भी वाजिद के संघर्षो को एक प्रेरणा बताते है, आरके श्रीवास्तव ने बताया की जब फ़ोन पर वाजिद से बात हुआ तो मैने बोला वाजिद जी कैसे है अभी क्या हो रहा है।
वाजिद ने तुरंत जवाब देते हुये कहा सर हमें जी कहकर न बुलाये आज भी आपके लिये वाजिद अली ही है और हमेशा रहेंगे, आपने जो शिक्षा में नि:स्वार्थ मदद हमें किया है उसको मेरा परिवार कभी भूलता नही,आपका चर्चा हमेशा घर में होता है। वाजिद की सारी बाते सुनकर आरके श्रीवास्तव ने कहा आप जैसे स्टूडेंट्स पर काफी गर्व होता है जो अपनी मिट्टी से आज भी जुड़े है।