बर्ड फ्लू केरल में आपदा घोषित किया गया, UP समेत कई राज्य अलर्ट पर

दिल्ली: दुनिया भर में महामारी के बीच बर्ड फ्लू का खतरा देश में दस्तक दे चुका है। दरअसल, देश के कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। यह राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश और केरल के बाद कहर बरपा रहा है।

अब तक इन राज्यों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और गुजरात में एक बड़ा खतरा बन रहा है। अब तक इन राज्यों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद से यहां की राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केरल सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर अलर्ट पर हैं।

Post a Comment

0 Comments