बिहार के विक्रमगंज की रहने वाली साक्षी का एमएनसी टीसीएस में चयन हुआ है। इस मौके पर उनके गुरु आरके श्रीवास्तव ने बधाई दी है। शिक्षक आरके श्री...
बिहार के विक्रमगंज की रहने वाली साक्षी का एमएनसी टीसीएस में चयन हुआ है। इस मौके पर उनके गुरु आरके श्रीवास्तव ने बधाई दी है।
शिक्षक आरके श्रीवास्तव ने AnokhiDunia से बातचीत में बताया, आज सुबह में साक्षी (घर का नाम डॉली) का फ़ोन आया। बोली सर हमारा चयन मल्टी नेशनल कंपनी TCS में हो गया है। सुनकर मन बहुत खुश हुआ। वैसे तो प्रत्येक स्टूडेंटस की सफलता पर खुशी होता है। परन्तु साक्षी की सफलता पर खुशी कई गुणा अधिक हुई। इसका मुख्य कारण बहुत सारे है जो सभी के लिये प्रेरणा हैं।
साक्षी बिहार के विक्रमगंज की रहने वाली है, बचपन से ही हिन्दी मीडियम से पढ़ीं। और जब हिन्दी मीडियम के गांव के स्टूडेंट्स सरकारी कॉलेजो से इंजीनियर बन जब TCS जैसे बड़ी कंपनी में लाखो के पैकज पर उनका नौकरी लगता है उनपर तो गर्व होता है।
साक्षी की सफलता में उसके मेहनत के साथ उसके परिवार का योगदान रहा। आपसे दो फोटो शेयर कर रहे एक जब साक्षी मेरा पास पढ़ती थी और उसका और नवीन का इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल रिजल्ट आया था , और उनका चयन सरकारी( BCECE) इंजीनियरिंग कॉलेजो में हुआ। और दुसरा तस्बीर अब की है जब उसका जॉब TCS में हुआ।
आप सभी को यह बताना चाहते हैं कि ये सभी बातें हिन्दी में उनके लिये लिखा गया है जो भोजपुरी नही जानते है।
अब आपको साक्षी का सुबह में फ़ोन करके जो बोला आपसे शेयर कर रहे है, इतने बड़े मुकाम पाने के बाद भी अपनी भाषा, अपनी मिट्टी से जुड़ी है।
बातचीत के अंश
हेल्लौ कौन, सर हम डॉली हमार TCS में सिलेक्शन हो गईल। सुनकर मन बहुत खुश भईल। फिर हम बोलनी, अरे अब तू गांव के स्टूडेंट्स के रोल मॉडल हो गईलू, अब त तोहरा कई लाख के पैकज मिली हो, उसने बोला ह, हमार वीजा भी बनत बा ,
हो सकेला कुछ वर्ष नौकरी इंडिया में कईला के बाद विदेश भी कंपनी भेज देवे। उसके बाद मैने उसे अग्रिम भविष्य के लिये बधाई दिये। फिर साक्षी के माँ ( जो बिक्रमगंज के प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है) और बड़े भाई चंदन जी से बात कर बधाई दिया।