कर्पूरी जी की विरासत का दावा करने वाले उनकी स्मृति में कुछ ठोस काम भी तो करें: RK सिन्हा


पटना।
संस्थापक सदस्य भाजपा एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि आज पूरा देश जन नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहा है। कर्पूरी जी के जयंती के नाम पर अलग-अलग दल के नेता लोग कर्पूरी जी को अपना-अपना बताने पर और सिद्ध करने में लगे हुए हैं । इसमें कोई हर्ज भी नहीं है।

लेकिन, थोड़ा इतिहास भी तो देखना चाहिए। कर्पूरी जी कैसे मुख्यमंत्री बने। उसमें कौन-कौन सहायक हुये और कौन-कौन बाधक बने। कर्पूरी जी ने इमरजेंसी के दौरान कितना संघर्ष किया, कैसे वे जान बचाकर भागकर नेपाल पहुंचे। उन सारी बातों को जानने, समझने और उनमें सहयेाग करने वाले कौन-कौन थे।

आज के तो जितने भी दल हैं, वे उन दिनों पैदा भी नहीं हुए थे। मैं बात तो इमरजेंसी की कर रहा हूँ । कर्पूरी जी के गांव में एक कॉलेज उनके नाम पर बना है, उनकी स्मृति में। मैंने भी कुछ लाख देकर उस कॉलेज में कुछ कमरे बनवाये हैं।

कर्पूरी जी की स्मृति में कुछ ठोस काम कीजिये। वे जन नेता थे और सभी उत्साह पूर्वक उनकी जयन्ती मनायें और उनकी स्मृति को अमर बनाने के लिये कुछ ठोस काम करें।

Post a Comment

0 Comments