आज करेंगे पीएम और सीएम ‘लाइट हाउस’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास, सस्ता मकान मुहैया कराने का हैं लक्ष्य

लखनऊ। डीवीएनए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी आज ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का शिलान्यास करेंगे। अवध विहार आवासीय योजना में शुरू हो रहे एलएचपी में 1040 फ्लैट बनेंगे, जो शहरी गरीबों को महज पौने पांच लाख रुपये में उपलब्ध होंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहेंगे।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि शहरी गरीबों को सस्ता मकान मुहैया कराने के अभियान के तहत लखनऊ में ‘ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चौलेंज इंडिया’ (जीएचटीसी इंडिया) के तहत ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ शुरू होने जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments