आगरा।(डीवीएनए ) थाना ताजगंज में अवैध खनन के चलते बालू के ट्रैक्टर का पीछा करना पुलिस को पड़ा महंगा, चालक से वसूली के लिए किया जा रहा था पी...

आगरा।(डीवीएनए ) थाना ताजगंज में अवैध खनन के चलते बालू के ट्रैक्टर का पीछा करना पुलिस को पड़ा महंगा, चालक से वसूली के लिए किया जा रहा था पीछा ,पुलिस से बचने के लिए अनियंत्रित टैक्टर गड्ढे में गिरा चालक की मौके पर हुई मौत युवक के मौत से आक्रोशित परिजनों ने तोरा चौकी में लगाई आग, अपनी जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने संभाला मोर्चा पीएससी तैनात।
बता दे कि गुरुवार की दोपहर फतेहाबाद रोड तोरा चौकी के समीप करबना ताजगंज निवासी युवक टैक्टर में बालू भरकर ले जा रहा था। परिजनों के अनुसार रास्ते मे पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रोका गया। जिससे वो ट्रैक्टर को ओर तेज़ चलाने लगा। पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे जिससे वो और भयभीत हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर असुंतलित होकर गड्ढे में जा गिरा मौके पर ही उसकी मौत हों गई। युवक की सूचना पर गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
रोड पर जाम लगाकर तोरा चौकी पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की चौकी में आग लगा दी। वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सोचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुँच गया। कई बलवाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
फिलहाल घटनास्थल पर पीएसी तैनात कर दी गई है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
संवाद:- दानिश उमरी