मुरादाबाद। आरक्षित सीट होने पर चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से एक शख्स ने अपने दोस्त से उसकी बीवी उधार मांग ली, ताज्जुब की बात है कि दोस्त ने...
मुरादाबाद। आरक्षित सीट होने पर चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से एक शख्स ने अपने दोस्त से उसकी बीवी उधार मांग ली, ताज्जुब की बात है कि दोस्त ने अपनी बीवी उधार दे भी दी। चुनाव लड़ा और जीत भी लिया। लेकिन इसके बाद जनाब की नियत में खोट आ गया और उससे निकाह ही कर डाला। अब मामले में नया ट्विस्ट आया है अब उसी महिला को तीन तलाक़ दिए गए हैं, इतना ही नहीं महिला ने मारपीट का भी आरोप लगाया है।
जनपद के एक शख्स पर राजनीति का ऐसा सुरूर चढ़ा कि उसने आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दोस्त की बीवी उधार मांग ली। जानकारी के अनुसार तय हुआ था कि चुनाव लड़ने के लिए बस कागजों में ही शादी होगी। इसके बाद महिला अपने घर में ही रहेगी।
लेकिन चुनाव जीतने के बाद शख्स की नियत बदल गयी। उसने दोस्त की बीवी को लौटाने के बजाए उससे निकाह ही कर लिया।
महिला भी चेयरमैन बनकर अपने पुराने शौहर को छोड़कर नए शौहर के साथ रहने लगी। महिला के पहले शौहर ने कोर्ट में भी अपनी बीवी वापस करने की गुहार लगायी।
इधर अब महिला का नए शौहर से विवाद हो गया। उसने नए शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
ताज़ा ट्विस्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि उसके दूसरे शौहर ने उसे तीन तलाक़ दिए। मारपीट भी की गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।