कानपुर। नए वर्ष का पहला दिन बेहद सर्द रहा। पहाड़ों से निकलकर आने वाली सर्द हवा ने शहर को इस कदर ठंडा कर दिया कि लोगों के हाथ पैर सुन्न पडने ...

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन पांडेय ने बताया कि,आने वाले दो से तीन दिन में दिन व रात में पारा और गिरेगा,जबकि इसके बाद कुछ राहत मिलेगी। आने वाले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। दिन के तापमान में गिरावट आने के साथ तेज हवा चलेगी। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण जहां एक ओर पारा गिरने के साथ गलन बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर कोहरा और गहराएगा। उन्होंने बताया कि कोहरा उस सूरत में पड़ता है जब आद्र्र हवा ऊपरी सतह पर जाकर ठंडी हो जाती है। ऐसी स्थिति में जलवाष्प संघनित होने लगता है और पानी की सूक्ष्म बूंदें बनने लगती हैं। जलवाष्प का ऐसी ही नन्ही बूंदों में बदलने की क्रिया के कारण कोहरा पडना शुरू हो गया है।