अज़हर मलिक काशीपुर। काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के...

अज़हर मलिक
काशीपुर। काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के लिए गलत बताया है।
बता दें कि काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान हरभजन सिंह चीमा ने उत्तराखंड के पंतनगर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पंतनगर की जमीन लिए जाने पर आपत्ति जताई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय अनाज के उत्पादन में वृद्धि की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है ऐसे में पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन को लेने से खाद्य उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी की जमीन को ना लेकर आसपास के क्षेत्र से सरकारी जमीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाना चाहिए।