घर घर पहुंचाएं प्रियंका गांधी का संदेश: अनीस खान

 

सुल्तानपुर (डीवीएनए )। न्याय पंचायतों पर अध्यक्षों के सम्मान व कैलेंडर वितरण अभियान की शुरुआत प्रतापपुर कमाईचा ब्लॉक के ईशीपुर की बैठक के साथ शुरू हुई। 

यहां आए हुए कमेटी के कार्यकर्ताओं ब्लॉक के पदाधिकारियों  व सामान्य जनता को  प्रियंका गांधी के संदेशों का  कैलेंडर वितरण कराया गया । कार्यक्रम में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा प्रियंका गांधी के सिपाही के रूप में आप सब का मनोनयन किया गया है । आप सब गांव-गांव में संगठन खड़ा करने के लिए पार्टी की मदद में जुट जाइए । आज पूरे देश में जो नफरत और बंटवारे का माहौल चलाया जा रहा है उसके खिलाफ आपको गांव-गांव लोगों को समझाना होगा । अराजकता के खिलाफ आपको लड़ाई लड़नी होगी और मजबूत संगठन बनाकर गांव से लेकर देश की संसद तक कांग्रेस का परचम लहराना होगा । 

 जिला समन्वयक अनीस  खान ने कहा सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई उनकी मेहनत से प्रदेश भर में जिला संगठन बनाने के रूप में अग्रणी रहा है । ग्राम पंचायतों में भी संगठन बनाने में यही गति बरकरार रहनी चाहिए । 

 वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा संगठन सृजन अभियान में पूरे प्रदेश में सबसे पहले प्रतापपुर कमाईचा ब्लॉक में संगठन बना और न्याय पंचायत अध्यक्षों व कमेटी की पहली बैठक प्रतापपुर को कराने का श्रेय मिल रहा है । यह बहुत ही खुशी की बात है उन्होंने गांव-गांव 11 सदस्यी संगठन बनाकर पार्टी को और मजबूत करने की बात कही । 

कार्यक्रम को ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , अनिल सिंह , सभासद राजदेव शुक्ला ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव जनार्दन शुक्ला ने किया । यहां आए हुए सभी पदाधिकारियों को प्रियंका गांधी के संदेशों वाला कैलेंडर वितरित किया गया । यहां प्रमुख रूप से कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश मिश्र खन्ना , रामरक्षा तिवारी , जिला सचिव ब्लॉक प्रभारी अतहर नवाब , रामकरण पांडेय , जयंत सिंह , राधेश्याम यादव , राजित राम तिवारी , भैया लाल , लालमणि पांडेय , मोती बाबा , विनय तिवारी , जयप्रकाश सिंह , अखंड प्रताप सिंह , उमाकांत मिश्र , चंद्रभान सिंह , खिलाड़ी राम , मनोज पाल , अवधेश मिश्रा , रमेश चंद्र तिवारी , महावीर मौर्या , अल्ताफ , श्रीराम यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

संवाद , अज़हर उमरी 

Post a Comment

0 Comments