रातभर हाईवे पर किसानों को ढूंढते रहे अमरोहा व बिजनौर के अफसर

अमरोहा। भाकि‍यू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टि‍कैत के आंसुओं के बाद से कि‍सान आंदोलन तेज हो गया है। कृषि‍ कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शिरकत करने के लिए किसान ट्रैक्टरों से रवाना हो रहे हैं। 

अमरोहा व बिजनौर जनपद के अफसर हाईवे पर किसानों को ढूंढते नजर आए। कई जगह मिले किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह बेखौफ आगे बढ़ गए। हाईवे से जो भी ट्रैक्टर गुजरा, उसके चालक से पूछताछ की।

दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। पुलिस के रोकने पर शुक्रवार को कि‍सानोें ने रोड जाम कर हंगामा किया था। देर शाम जनपद बिजनौर व अमरोहा के पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए रणनीति तैयार की। 

इसके बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुनीति व बिजनौर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक धनौरा स्टेट हाईवे पर किसानों को रोकने के लिए पहुंच गए लेकिन, किसानों ने उनकी बात बिल्कुल नहीं मानी और खामोशी के साथ दिल्ली रवाना हो गए।

Post a Comment

0 Comments